विश्व पर्यावरण दिवस पर भीलवाड़ा में हरियाली के लिए एसडीएम ने रोपे टि्मिलियन के पौधे
पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा का संदेश देते हुए संकल्प लिया
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 5 जून
समूह भारती युवा संस्थान के तत्वाधान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज भीलवाड़ा में हरियाली के लिए एसडीएम अव्हाद निवृत्ति सोमनाथ (आईएएस) के नेतृत्व में महेश स्कूल परिसर ग्राउंड में 11 पौधे टी्मीलियन के रोपे ,विश्व पर्यावरण दिवस पर उन्होंने स्वय पौधे लगाकर भीलवाड़ा की जनता को आव्हान करते हुए कहा कि भीलवाड़ा में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर ग्रीन भीलवाड़ा बनाएं, पर्यावरण संरक्षण एवं सुरक्षा का संदेश देते हुए संकल्प लिया
इस अवसर पर दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा प्रदेशाध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, उपाध्यक्ष मुकेश गग्गड ,नगर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष केदार गगरानी, मंत्री संजय जागेटिया, नगर उपाध्यक्ष एवं समूह भारती के अध्यक्ष अभिजीत शारडा, नगर माहेश्वरी सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी, सुरेश बिरला, समूह भारती के उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा, सुभाष लड्ढा, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी अतुल राठी, गोपाल नाराणीवाल ,प्रमोद डाड, राजेंद्र तोषनीवाल, महेश सेवा समिति के मंत्री राजेंद्र कचोलीया, सत्यनारायण मुन्दडा,ओम मालू, , दिलीप तोषनीवाल, दिनेश काबरा, पंकज पोरवाल उपस्थित थे