*भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने उड़ीसा के पल्लहारा विधानसभा में संभाला चुनाव प्रबंधन, 15 साल बाद मिली जीत*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 5 जून। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने हाल ही में उड़ीसा राज्य में संपन्न लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में ढेकनाल लोकसभा क्षेत्र की पल्लहारा विधानसभा में चुनाव प्रबंधन एवं प्रचार की जिम्मेदारी निभाई और उनके नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी ने जीत का परचम लहराया।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि पल्लहारा विधानसभा क्षेत्र में पिछली तीन बार से बीजू जनता दल के प्रत्याशी विजय होते आए थे किंतु इस बार उड़ीसा की दस लोकसभा सीटों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव एवं राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में पल्लहारा विधानसभा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा को चुनाव प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी सौंपी गई। और इस बार भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 7563 वोट से विजयी हुए। भाजपा प्रत्याशी अशोक मोहंती को 71560 और बीजू जनता दल के प्रत्याशी मुकेश कुमार पाल को 63997 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार ढेकनाल लोकसभा क्षेत्र में भी भाजपा प्रत्याशी ने 76567 वोट से विजय प्राप्त की है। भाजपा के रुद्रनारायण पाणी को 598721 वोट तो बीजू जनता दल के प्रत्याशी अविनाश समल को 522154 वोट प्राप्त हुए।
जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन और उड़ीसा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय कार्यकर्ताओं की मेहनत से भाजपा ने विजय प्राप्त की है।