*भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान – गुलाब शरबत के साथ शीतल पेय वितरण का हुआ समापन*
*सात दिन में 40 हजार से ज्यादा को पहुंचाई राहत, सामाजिक सरोकार के कार्य को आमजन से मिली भरपूर सराहना*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 5 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा जिला संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में सेवा ही संगठन अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के बाहर चल रहे शीतल पेय वितरण कार्यक्रम का सातवे दिन समापन हुआ।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भाजपा द्वारा भीषण गर्मी से आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लगातार शीतल पेय का वितरण किया गया। इसी क्रम में सातवे दिन सूचना केंद्र के बाहर शीतल पेय के रूप में गुलाब शरबत का वितरण कर हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिखरी डिस्पोजल गिलासों को भी हाथो हाथ डस्टबिन में एकत्र कर सड़क की सफाई की गई। शीतल पेय वितरण कार्यक्रम के द्वारा सात दिनों में लगभग 40 हजार से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाई गई। भाजपा के सामाजिक सरोकार के इस कार्य को आमजन से भरपूर सराहना मिली। वहीं दूसरी ओर जिला संगठन द्वारा प्रारंभ परिण्डा अभियान निरंतर जारी है। भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के दाने पानी के लिए जिलेभर में परिंडे बांधने के साथ वितरण का कार्य चल रहा है।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, मुकेश चेचाणी, मनीष जांगिड़, गहरुलाल, सत्यनारायण तेली, नारायण बागरिया, विनोद सालवी सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।