साइबर ठगी का नया तरीका
फास्टैसाइबर ठगी का नया तरीका
फास्टैग में सेंधमारी…. गाडी घर के बाहर खड़ीं, कट रहा टोल
ऐसे होती है ठगीग में सेंधमारी…. गाडी घर के बाहर खड़ीं, कट रहा टोल
ऐसे होती है ठगी
■ ठग एक डिवाइस रखते हैं। ये घरों के बाहर या फिर बाजार व पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हैं।
■ गाड़ी के फ्रंट कांच पर लगे फास्टैग को स्कैन करते हैं और फिर फास्टैग अकाउंट से 40 से 150 रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर फरार हो जाते हैं।
■ सड़क पर ठग बाइक से गाड़ियों के आगे आकर फास्टैग स्कैन ठगी कर रहे हैं।
सुजीत कुमार
अलवर. कल्पना कीजिए, आपकी कार घर के बाहर खड़ी है और टोल टैक्स कट जाए। आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन यकीन मानिए ऐसा हो रहा है। दरअसल, साइबर ठगों ने फास्टैग में सेंधमारी शुरू कर दी है। घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टोल टैक्स कट रहे हैं। उनके फास्टैग अकाउंट में से पैसे उड़ाए जा रहे हैं। अलवर सहित प्रदेशभर में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। वाहन मालिक के मोबाइल पर टोल टैक्स कटने का मैसेज पहुंचता है। कम राशि की ठगी होने के कारण इसकी शिकायत पुलिस तक नहीं करते।
पढ़ें गाड़ी @ पेज 07
केस एक अलवर निवासी चरणपाल सिंह की कार 29 मई सुबह घर पर खड़ी थी। ठगों ने फास्टैग को स्कैन कर 80 रुपए उड़ा लिए। उनके मोबाइल पर 10.24 बजे ब्यावर – उदयपुर के बीच स्थित अरोली टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आया।
साइबर एक्सपर्ट जता रहे ये आशंका
■ घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के 100-200 • किलोमीटर दूर स्थित टोल नाकों पर टोल टैक्स कट रहे हैं। इसमें टोलकर्मी भी शामिल हो सकते हैं। ■ टोल प्लाजा के सर्वर को हैक कर भी ठगी की आशंका। ■ टोल प्लाजा के आसपास फास्टैग लगाने वाले कई वेंडर बैठे होते हैं। यहां भी ठगी की आशंका।
(जैसा कि साइबर एक्सपर्ट पुलिस इंस्पेक्टर अरुण पूनिया ने पत्रिका को बताया)
केस दो
अलवर निवासी गुरप्रीत सिंह के मोबाइल पर 20 मई को शाम 7.12 बजे उनकी कार का रेवाड़ी के खलीलपुर टोल प्लाजा पर टोल टैक्स कटने का मैसेज आया। जबकि इस दौरान कार घर के बाहर खड़ी थी।