*एसओजी ने सरकार को पत्र लिखा: 5 साल की 2.40 लाख भर्तियों का दोबारा वेरिफिकेशन होगा*
*✍🏻जयपुर. प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में बड़ी संख्या में फर्जी डिग्रियां और डमी कैंडीडेट सामने आने के बाद अब एसओजी ने सरकार को पत्र लिखकर दुबारा से वेरिफिकेशन कराने की मांग की है। एसओजी ने पिछले 5 साल में हुई भर्ती परीक्षाओें के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसके बाद कार्मिक विभाग ने संबंधित विभागों को यह पत्र भेजा है। एसओजी पीटीआई भर्ती सहित अन्य परीक्षाओं में फर्जी डिग्रियों, डमी कैंडीडेट मामलों की जांच कर रही है। दलालों की गिरफ्तारी के बाद बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद एसओजी ने सरकार को पत्र लिखा है। अगर दुबारा से वेरिफिकेशन होता है तो मुख्य रूप से डिग्रियों की जांच हो सकेगी, क्योंकि भर्ती बोर्ड और संबंधित विभाग के स्तर पर इसमें ही बड़ी चूक हुई थी। इसके* *अलावा एडमिट कार्ड से लेकर वेरिफिकेशन के दस्तावेजों की जांच से डमी कैंडीडेट भी सामने आ सकेंगे। एसओजी ने पिछली भर्तियों में मुख्य तौर पर बाहरी राज्यों से लाई गई डिग्रियों सहित खेल सर्टिफिकेट व अन्य दस्तावेजों के वेरिफिकेशन करने की बात कही है। एसओजी ने अबतक 30 एफआईआर दर्ज की है। इनमें 24 एफआईआर तो डमी कैंडीडेट बिठाकर परीक्षा पास करने की है।*
*2019 से 2023 तक 5 भर्ती परीक्षाएं हुईं*
पिछले 5 साल में 5546 पीटीआई, 10 हजार कम्प्यूटर अनुदेशक, 9760 वरिष्ठ अध्यापक, 3 हजार सीईटी स्नातक स्तर, 6000 स्कूल व्याख्याता, 460 लाइब्रेरियन, 3531 सीएचओ सहित करीब 2.40 लाख भर्तियां निकली हैं। कई भर्तियों का परिणाम आना बाकी है। 5 साल में पेपर लीक होने के प्रकरण भी काफी आए। जिनमें लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड, कनिष्ठ अभियंता सिविल, रीट 2021, पुलिस कांस्टेबल 2021, वनरक्षक, वरिष्ठ अध्यापक ग्रुप ए, बी, सी परीक्षाओं के पेपर आउट हुए थे।
“हमने सरकार को पत्र लिखकर मांग की है कि 5 साल में हुई भर्तियों में दुबारा से वेरिफिकेशन कराया जाए। इनमें पीटीआई सहित अन्य भर्तीयां शामिल है।”
:*-परिस देशमुख, डीआईजी, एसओजी*
✍🏻✍🏻