*भोजरास में बेटी व जवाई द्वारा सराय निर्माण कराकर बृहमभोज किया गया*
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
गुलाबपुरा
जयपुर निवासी महावीर – कोशल्या नुवाल द्वारा स्व. रामस्वरूप मालपानी व मूली देवी मालपानी की पुण्य स्मृति में भोजरास गाँव में सराय का निर्माण कराया व विशाल भजन संध्या और ब्रह्मभोज का आयोजन किया गया!
इस अवसर पर शंकरलाल सोमानी, हरक चंद अजमेरा, अशोक अज़मेरा, दुर्गाप्रसाद मालपानी, मनोज नराणीवाल, सतीश मालपानी, भँवर लाल टेलर, रघुनाथ सिंह, अविनाश मालपानी, संपत पूरी व सभी ग्रामवासियों द्वारा आयोजक महावीर – कौशल्या-विशाल-रिया नुवाल व सभी परिवारजनों का पुनीत कार्य के लिए स्वागत व अभिनंदन किया गया!