पुराना शहर द्वारा माहेश्वरी नेम प्लेट का अनावरण किया
घर-घर जाकर वितरित करेंगे पदाधिकारी
✍️ *मोनू सुरेश नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 10 जून
एक नई पहल करते हुए पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा ने आज सोमवार को माहेश्वरी समाज संपत्ति ट्रस्ट के बड़े मंदिर की बगीची में माहेश्वरी नेम प्लेट का विधिवत अनावरण किया माहेश्वरी नेम प्लेट के अनावरण से पूर्व भगवान महेश के चित्र पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्वलन कर पूजा अर्चना की गई पुराना शहर क्षेत्रीय सभा के अध्यक्ष कैलाश बाहेती के नेतृत्व में क्षेत्रीय सभा में निवासरत लगभग 425 परिवारों को घर-घर जाकर परिवार के मुखिया के नाम से बनवाई गई नेम प्लेट वितरित की जाएगी घर के बाहर लगाए जाने वाली इस नेम प्लेट के माध्यम से हर किसी को यह ज्ञात हो सकेगा कि यह माहेश्वरी समाज के परिवार का घर है माहेश्वरी नेम प्लेट का अनावरण नगर माहेश्वरी सभा संरक्षक केदारमल जागेटीया, अध्यक्ष केदार गगरानी ,सचिव संजय जागेटिया, उपाध्यक्ष महावीर समदानी ,संगठन मंत्री प्रमोद डाड, श्री महेश सेवा समिति के अध्यक्ष ओम नाराणीवाल, सचिव राजेंद्र कचोलिया ,उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जागेटिया, जिला माहेश्वरी सभा के जिला मंत्री रमेश राठी, दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र तोतला ,महेश नवमी महोत्सव के संयोजक राधेश्याम सोमानी, बड़ा मंदिर ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड, अशोक काबरा ,श्याम डाड, क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती,मंत्री सत्यनारायण तोतला, नगर युवा संगठन के अध्यक्ष अर्चित मुन्दडा, पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष शिव रतन तोषनीवाल सहित समाज के अनेक पदाधिकारी ने किया
नगर सभा उपाध्यक्ष महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर नगर अध्यक्ष केदार गगरानी व संरक्षक केदार जागेटिया अपने उद्बोधन में पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा की इस नई पहल की भूरी भूरी प्रशंसा की, कार्यक्रम के शुभारंभ में पुराना शहर क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के ऊर्जावान अध्यक्ष कैलाश बाहेती ने अपने श्रीमुख से सभी अतिथियों का भाव भीना स्वागत किया कार्यक्रम के अंत में क्षेत्रीय सभा के मंत्री सत्यनारायण तोतला ने सभी का आभार ज्ञापित किया कार्यक्रम का संचालन रमेश राठी ने किया