अपहरण कांड, में एक महिला सहित 6 आरोपी गिरफ्तार
फिरौती की राशि 1लाख 96हजार रुपए बरामद
भीलवाड़ा
*मांडलगढ़ सर्किल के बीगोद थाना क्षेत्र के खटवाडा़ गांव के युवक के अपहरण के मामले में बीगोद पुलिस की सक्रियता से गठित पुलिस टीम ने महिला सहित 6 जनो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।*
जानकारी के अनुसार रविवार को खटवाडा़ से भीलवाड़ा गये युवक विष्णु शर्मा का भीलवाड़ा में अपहरण कर लिया और अपहरणकर्ताओं ने युवक के भाई से 5 लाख की फिरौती की मांग की । अपहरणकर्ता बार -बार कॉल कर धमकी देकर रूपयों की मांग कर रहे थे , रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे ? *इसकी सुचना पर बीगोद पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज दो घंटे में ही भीलवाड़ा से युवक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा लिया ,लेकिन आरोपी फरार हो गये ।*
मामले की गंभीरता को देखते हुये *जिला पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत के निर्देशन तथा पुलिस उप अधीक्षक मांडलगढ़ बाबू लाल विश्नोई के नेतृत्व में बीगोद थानाधिकारी सुनील कुमार ने मय टीम के कडी मेहनत करते हुये इसमें शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।* पकडे गये आरोपियों में मुख्य सरगना महिला भी है । इनके पास से 1लाख 96 हजार रूपये भी बरामद किये है । गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सरगना चंदा शर्मा पत्नी छोटू लाल नि. चांवडियां उम्र 25 ( बडलियास.) हाल नेगडिया जिला. चितौड़गढ़ , अनील पारीक हमीरगढ़ , महावीर सुथार हमीरगढ़ ,दीपक पुरोहित आटुण ,सोनू सेन खटवाडा़ सहित प्रहलाद सुवालका भीलवाड़ा शामिल है ।
गठित टीम में ये थे शामिल
*सुनील कुमार थानाप्रभारी बीगोद , श्यामसुंदर एएसआई , मेघाराम व महेश कुमार ( दोनो का विशेष योगदान ) एच सी सुरेश कुमार , जयप्रकाश , संजय कुमार , शंकर सहित श्रीमती जमना शामिल है ।*