हुरड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक सांखला की मौजूदगी में आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक जब्बर सिंह सांखला के सानिध्य व प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ की अध्यक्षता एवं एसडीएम रोहित चौहान की मौजूदगी में पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई। बैठक में गत बैठक की समीक्षा की गई। जनप्रतिनिधियों ने बैठक में अपने अपने क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा की समस्याएं रखी, जिसपर विभागवार समाधान के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारी ने जवाब दिया। बैठक में मुख्य एजेण्डा इस वर्ष सघन वृक्षारोपण अभियान को लेकर चर्चा की एवं राज्य सरकार के इस अभियान के तहत पंचायत समिति की सभी पंचायत में वृक्षारोपण किया जाने की विकास अधिकारी समुंद्र सिंह ने अवगत कराया व सभी पंचायतों में 25 करोड़ के कार्य करवाऐ जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। विधायक जब्बर सिंह सांखला ने सभी अधिकारियों को सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य समय पर करने हेतु कहा गया। प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ ने पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की बात कही। बैठक में तहसीलदार रणवीर सिंह, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सत्यनारायण नागर, पंचायत समिति सदस्य उमरावसिंह चौरडिया, जगदीश राव, गणेश देवासी, हनुमंत सिंह राठौड़, भैरुलाल पाराशर, सरपंच महिपाल सिंह, फुलचंद जाट, छोटू गुर्जर, सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
हुरड़ा पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक विधायक सांखला की मौजूदगी में आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment