हार्टफुलनेस संस्थान शाहपुरा द्वारा ध्यान शिविर आज
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा हार्टफुलनेस संस्थान शाहपुरा द्वारा आज आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय गांधीपुरी शाहपुरा के मीटिंग हॉल में ध्यान शिविर आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में हार्टफुलनेस रिसर्च सेंटर
मैसूर निदेशक और प्रोफेसर मोहनदास हेगड़े द्वारा हार्टफुलनेस ध्यान के बारे में। एक परिचयात्मक सत्र भी होगा जिसमें ध्यान की सभी विधियों के बारे में जानकारी दी जाएगी । हार्टफुलनेस संस्थान शाहपुरा द्वारा पिछले 15 सालो से शाहपुरा में ध्यान शिविर लगाए जा रहे है और प्रत्येक रविवार को सामूहिक ध्यान फास्ट बालाजी के यहां आयोजित किया जाता है।