*मेमु कॉच कारखाने की जगह अब बनेगा टेक्सटाइल पार्क, उद्योगों और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बोले नवनिर्वाचित सांसद अग्रवाल।*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा/मेमु कॉच कारखाने के लिए आवंटित की गई जगह पर अब टेक्सटाइल पार्क बनेगा, जिसकी स्वीकृति और डीपीआर बनाने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित तत्कालीन कलेक्टर राजेन्द्र भट्ट, एम. नकाते से भी चर्चा की गई है। वहीं बिना किसी रूकावट के अगर टेक्सटाइल पार्क की स्वीकृति मिल जाती है तो वस्त्रनगरी के उद्योगों में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। राज्य की भजनलाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के पास आगामी वर्षों तक के लिए योजनाओं की कमीं नहीं है तो वहीं डबल इंजन की सरकार से भीलवाड़ा के विकास को लेकर शहर विधायक कोठारी और मैं कोई कमीं नहीं छोड़ेंगे। हमारा पुरा प्रयास रहेगा की आने वाले पांच वर्षों में भीलवाड़ा को कई ऐसी सौगातें देंगे, जिसमें भीलवाड़ा हवाई यात्रा से भी जुड़े। उक्त विचार नवनिर्वाचित सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने सम्मान समारोह के दौरान समाज के सामने व्यक्त किए। उन्होंने समाज और शहर की जनता को भरोसा दिलाया की पेयजल आपूर्ति, यातायात व्यवस्था में सुधार कर सुगम यातायात के पुरे प्रयास करेंगे। अग्रवाल ने कहा की केंद्र एवं राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं में जिले का पुरा प्रतिनिधित्व व सम्मिलित करने का भी पुरा प्रयास रहेगा। वर्तमान परिदृश्य में समाज की भूमिका के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि देश व संस्कृति के विकास में संगठित समाज की भागीदारी आवश्यक है।
सांसद अग्रवाल का कल शाम अग्रवाल समाज संपत्ति ट्रस्ट के तत्वाधान में सकल अग्रवाल समाज भीलवाड़ा द्वारा सम्मान एवं अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। ट्रस्ट अध्यक्ष मदनलाल अग्रवाल, महामंत्री राकेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, सूर्य प्रकाश नथानी सहित सभी ट्रस्ट पदाधिकारियों, महिला संगठन द्वारा नवनिर्वाचित सांसद को दुपट्टा, शॉल, श्रीफल, साफा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। ट्रस्टी बद्री पंसारी, ललित अग्रवाल, सुनील मानसिंहका, गोविंद खेमका, जिला अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष संजय निमोदियां, पंकज नागौरी महिला मंडल अध्यक्ष दीपिका निमोदिया, रितु नागौरी, नवयुवक मंडल अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, लोकेश निमोदिया सहित सभी जोन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
समाज की विभिन्न समितियो आदर्श सेवा समिति,अग्रवाल नवयुवक मंडल, अग्रवाल महिला मंडल, जिला अग्रवाल सम्मेलन, बायोडाटा समिति, अग्रवाल युवती मंडल तथा सभी जोन समितियों द्वारा सांसद महोदय को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर उद्योगपति डी पी मंगल, पी एम बेसवाल, बनवारी लाल मुरारका, कमल कंदोई, अरुण अग्रवाल, सुरेश गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।