पंचों के धड़े ने ध्वजा अर्पण कर लगाया विशाल छप्पन भोग
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
भीलवाड़ा 23 जून
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के चारभुजा बड़ा मंदिर में भीलवाड़ा के पचों का धड़ा नाथुलाल पटवारी के धड़े की ओर से ध्वजा अर्पण कर विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया।
प्रातः 9 बजे से भजन सरिता में महिलाएं एवम पुरुषो ने चारभुजा के भजनो का आनंद लेते हुए निज मंदिर में खूब नृत्य किया ।
धड़ा प्रमुख राजेश पटवारी के सानिध्य में धड़े के सभी परिवारों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भीलवाड़ा शहर में पंचों के कुल 12 धड़े हैं इस अवसर पर धड़े के राधेश्याम चेचानी,रामपाल लाठी,राकेश पटवारी, भंवरलाल लाठी, बसंती लाल पटवारी, चांदमल बहेडिया, महेश भंडारी, गोरधनलाल भंडारी, सत्यनारायण पटवारी,संजय लाहोटी,सत्यनारायण तोतला, रमेश जागेटिया, रामेश्वरलाल तोतला, दिनेश पटवारी, चांदमल दरगड, आदि उपस्थित थे।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी,सरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल,चंद्र सिंह तोषनीवास सहित ट्रस्टीगण एवम समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।