*जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा दसवें रक्तदान शिविर का आयोजन*
जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा ग्राम लांबा में दसवें रक्तदान शिविर का शुभारंभ पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ ,रक्तदान प्रणेता राजेंद्र माहेश्वरी, गांधी शिक्षण संस्थान के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल समाजसेवी सांवरलाल जाट ,दारा सिंह पवार वार्ड पंच रामेश्वर रायका व जीवन ज्योति रक्तदाता समूह के पदाधिकारीयो द्वारा भगवान श्री रामलला, माता सरस्वती एवं
देश के महापुरुषों एवं के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
शिविर में रक्त रक्त वीरों ने उत्सव पूर्वक भाग लेते हुए जय जय रक्तवीर ,जय श्री राम के नारे लगाए। जीवन ज्योति रक्तदाता समूह पंचायत समिति हुरडा क्षेत्र की लगभग दो तिहाई ग्राम पंचायतो में रक्तदान शिविर लगाकर ग्रामीण अंचलों में नए-नए रक्तवीरो द्वारा रक्तदान करवाया एवं जन जागृति फैलाई। आजाद सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य नारायण गुर्जर , जीएसएस अध्यक्ष हुरडा गजराज जाट, समाजसेवी रामराज गोदारा,घनश्याम माली, उप सरपंच भूपेंद्र सिंह राठौड, हीरालाल जाट रामस्वरूप जाट ,देवपाल शर्मा रक्त सैनिक सेवा संघ के पदाधिकारी, ने शिविर का अवलोकन कर रक्त वीरों का उत्साह वर्धन किया । सभी रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र एवं भगवान श्री रामलला की तस्वीर देकर सम्मान किया गया। सहायक उप निरीक्षक राजस्थान पुलिस सेवानिवृत शंकर सिंह राठौड ने स्वप्रेरणा से अपने पुत्र व पुत्रवधू भेरू सिंह राठौड़ व योगेंद्र प्रताप सिंह राठौड़ का सपत्निक रक्तदान करवाया। रक्तदान शिविर में पांच मातृशक्तियों सहित 127 रक्त वीरों ने रक्तदान किया रक्तदान शिविर में कैलाश मालवीय, जितेंद्र सिंह कानावत सांवरलाल रेगर, गौतम वैष्णव फौजी, दिनेश कुमार भांबी, चेनाराम रायका, कुलदीप जाट, फारूक मोहम्मद, नारायण जाट,
हर्षित वैष्णव कुलदीप सिंह गहलोत, मुराद मोहम्मद, हेमराज जाट सांवरलाल भील, पिंटू सेन, हंसराज मेवाड़ा आदि मौजूद रहे।
जीवन ज्योति रक्तदाता समूह द्वारा दसवें रक्तदान शिविर का आयोजन*
Leave a comment
Leave a comment