राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में राजवीर में ने जीते 3 पदक
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा
23 जून से 25 जून तक जयपुर के सवाईमान सिंह स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन भीलवाड़ा के तैराकों ने 5 पदक जीते !
आराध्या व्यास ने 50 मी फ्री में रजत पदक ,निकिता चौधरी ने 100 मी बेक में कांस्य पदक , राजवीर दहिया ने 50 मी बटर फ्लाई में रजत, 100 मी बटर फ्लाई व 200 मी फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता !
यह जानकारी भीलवाड़ा तैराकी संघ के सचिव नरेश बुलिया ने दी