*जिला स्तरीय अधिकारीयो को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश*
*मानसून से पहले समस्त नालों-नालियों की समुचित सफाई करें सुनिश्चित*
*जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का जल्द से जल्द निस्तारण करें अधिकारी*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा , 25 जून। जिला स्तरीय अधिकारीगणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने मानसून से पूर्व समस्त नालों-नालियों की समुचित सफाई करने के निर्देश देते हुए कहा कि बरसाती पानी की निकासी को लेकर समस्या नहीं आनी चाहिए।
जिला कलक्टर श्री शेखावत ने बैठक में कहा कि ज़िले में मानसून से पहले ही नालों-नालियों की सफाई करवाई जाये ताकि बरसाती पानी की निकासी हो सके। नगरपरिषद आयुक्त के साथ-साथ समस्त नगरपालिकाओं के अधिशाषी अधिकारी उक्त कार्यवाही गंभीरतापूर्वक सुनिश्चित करेंगे। क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी, भण्डारण और परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाये। अवैध खनन की रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही नियमित रूप से की जाये। जुलाई में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान आयोजित होगा, इसलिये समस्त विभाग आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों के अनुसार गड्डे, पौधे क्रय करने सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने सिंचाई विभाग को कूड़ा कचरा तथा गंदगी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कदम उठाते हुए एफ़ आई आर दर्ज करवाने के लिये निर्देशित किया |
जनसुनवाई के लम्बित प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर श्री शेखावत ने कहा कि संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का निर्धारित समयावधि में निस्तारण किया जाये और सीएमओ से प्राप्त प्रकरणों का अतिशीघ्र निस्तारण किया जाये। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार समस्त विभागीय अधिकारी फील्ड में जाये और रात्रि चौपाल और जनसुनवाई के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निस्तारण करें। अवैध जल कनेक्शन हटाने के लिये पीएचईडी विभाग को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त अधिकारियों द्वारा नकारात्मक समाचारों और शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही की जाये। अधिकारी मौके पर पहुंचें और समस्याओं का निराकरण करें। समस्या समाधान के लिये अधिकारी तुरन्त रिस्पॉंस करें। मौके पर पहुंचकर समस्या की जानकारी ले और उच्च स्तर पर कार्यवाही से अवगत करवायें। समस्त अधिकारी विभागीय योजनाओं की जानकारी, प्रगति और समस्याओं की जानकारी रखें।
*ज़िले में नवाचार नयनसुख के तहत कुल 2288 चयनित आमजन को वितरित किए जाएँगे चश्मे*
बैठक के दौरान ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत ने चिकित्सा विभाग द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं पर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा पीएम राजश्री , पीएमजेएसवाई सहित पूर्ण टीकाकरण योजना में शाहपुरा को संपूर्ण राज्य में तीसरे से पहले स्थान पर लाने के लिए चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया | ज़िले में नवाचार के रूप में चल रहे नयनसुख अभियान के अन्तर्गत लगाये गये शिविरों में बढ़ती आँखों की समस्या से पीड़ित चयनित आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुँचाने के लिए ज़िला कलेक्टर श्री शेखावत के निर्देशानुसार जुलाई माह के द्वितीय सप्ताह में कुल 2288 लोगो को ज़िला स्तर तथा सीएचससी पीएचसी पर चश्मे वितरित किए जाएँगे |
*अटल भू जल योजना अंतर्गत लाइन विभागों की समीक्षा बैठक में ज़िला कलक्टर ने दिए निर्देश*
बैठक में ज़िला कलेक्टर श्री राजेंद्र सिंह शेखावत द्वारा ज़िले में अटल भू जल के कार्यों की समीक्षा की गई | बैठक मे अटल भूजल के नोडल अधिकारी मदन सिंह राणावत द्वारा योजना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई एवं योजना मे अब तक हुई प्रगति से सभी सहयोगी विभागों को अवगत कराया गया। समीक्षा बैठक मे सभी लाइन विभाग के अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2024-25 मे अर्जित लक्ष्यों की प्रगति रिपोर्ट के बारे में बैठक में चर्चा की गई l लाइन विभागों के साथ चर्चा में जल सुरक्षा योजना में समाहित DLI#3 व DLI#4 के सम्पादित कार्यों जैसे- पाइपलाइन, ड्रिप, फव्वारा, फार्म पोंड , एनीकट इत्यादी कार्यो के लक्ष्यों के विरुद्ध अर्जित भौतिक लक्ष्यों को दो दिवस मे नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश कलेक्टर महोदय के द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर , समाज कल्याण अधिकारी राम अवतार जाट , आर सी एच ओ भागीरथ मीना , एस ई एविएनएल बाबूलाल
सहित सभी विभागों के ज़िला स्तरीय अधिकारिगण मौजूद रहे |