*रायला में वाहनों में भरा जा रहा पेट्रोल के साथ पानी, लोगो में नाराजगी*
*द वॉयस ऑफ राजस्थान*
रायला में अजमेर भीलवाड़ा नेशनल हाइवे पर स्थित भारत पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के साथ पानी मिला होने के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। मामला तब खुला जब लोग पेट्रोल भरवाकर पंप से निकले और उनकी गाड़ियां आगे जाकर बंद हो गईं। लोगों ने पेट्रोल में कचरा आने की शंका होने पर पेट्रोल की नली खोलकर देखी तो पेट्रोल नहीं निकल कर पानी निकलने लगा यह देख ग्राहक वही भौचका रह गया। वाहन मालिक किसी तरह अपने वाहनों को घसीटते हुए पेट्रोल पंप पहुंचे। देखते-देखते पेट्रोल पंप पर वाहनों की लाइन लग गई। वाहन मालिकों ने बोतल में पेट्रोल भरवाया तो उन्हें पेट्रोल की जगह पानी मिला। इसके बाद सभी वाहन चालकों ने पेट्रोल पंप पर हंगामा कर दिया। पेट्रोल पंप संचालक की ओर से एक मैकेनिक को भी मौके पर बुलाया गया जो पेट्रोल भरे टैंक से पानी निकालने में कामयाब साबित रहा। पेट्रोल पंप संचालक के द्वारा की गई इस बड़ी लापरवाही के चलते लोगों में काफी रोष प्राप्त है। लोगों का कहना है कि नेशनल हाईवे पर पेट्रोल पंप संचालित है जिस पर कई अनेक वाहन पेट्रोल भरवा कर निकले है जिन्हें शायद कितना नुकसान हुआ होगा।