सड़क के लिए पिछले 10 साल से काफी विरोध काफी ज्ञापन लेकिन शासन प्रशासन फिर भी मोन
भरतपुर /भीम सिंह राजपूत! राहुल उवार के नेतृत्व में गांव उवार में युवाओं के साथ खराब पड़ी सड़क कि वनवाने के लिए सड़क पर विरोध किया काफी बार इस सड़क के लिए शासन प्रशासन को ज्ञापन एवं विरोध दर्ज कराकर अवगत कराया है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है अभी तक इस सड़क का बनने का नाम नहीं है राहुल उवार ने कहा कि जिला प्रशासन ने होने वाली अग्नि वीर भर्ती के लिए तैयारी करना शुरू कर दिया है लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है एक महिना भी पूरा नहीं है फिजिकल की तैयारी के लिए युवा इस टुटी फटि सड़क पर दौड़ते हैं तो युवा चोटिल होते हैं युवा हाईवे की सड़क पर दौड़ने जाते हैं तो गांव के कई घरों के दीपक बुझ गए हैं के युवा रेस करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर चुके हैं ग्रामीणों को भरतपुर जाने के लिए इस लिंक रोड से ही गुजरना होता है और आसपास के गांव के लोग भी भरतपुर के लिए इसी रोड से ज्यादातर निकलते हैं तो वह भी कई बार चोटिल हुए हैं और आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं राहुल उवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह सड़क जल्दी से जल्दी नहीं बनती है तो बड़े पैमाने पर शासन और प्रशासन का विरोध करेंगे और रोडो पर उतरकर उग्र आंदोलन दर्ज कराएंगे
राहुल उवार ने क्षेत्रीय विधायक से भी निवेदन किया है कि जल्द से जल्द इस रोड की ओर ध्यान दिया जाए इस उवार पंचायत ने काफी अच्छी मतों से आपको जीत दिलाई है
इस बीच प्रमोद उवार. लोकेश.जीतु. कालू. भूपेंद्र. वेदवीर. नरेंद्र. वीरू. रोहित. पंकज. कान्हा. नंगा.आदि मौजूद रहे