चोकीदार को डरा-धमका
कर रुपये मांगने व गाड़ी के शीशे तोडने के मामले में हिस्ट्री शीटर सहित 02 गिरफ्तार
भीलवाडा( महेन्द्र नागौरी) शहर कोतवाली पुलिस ने मंसुरी बिल्डर के आवास पर चौकीदारी करने वाले
चोकीदार को डरा धमका कर रूपये मांगने व पत्थर फेंक कर वाहन के कॉच तोडने के मामले का खुलासा करते हुवे सदर थाना क्षेत्र के हिस्ट्री शीटर सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात में काम मे ली गई बाइक को जप्त किया है ।
कोतवाली थाना प्रभारी
ओम प्रकाशने बताया कि मोहम्मदी कालोनी स्थित मंसुरी बिल्डर के आवास पर चौकीदारी करने वाले बृजेश सोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 6 जून को 1.10 एएम को मंसूरी बिल्डर्स के आवास पर चौकीदारी कर रहा था जहां
पर चार लडके दो बाईक पर सवार होकर आये और उन्होंने मोटरसाईकिलों को मकान के बाहर रोका और बाईक रोकने के बाद उसे आवाज लगा कर कहा कि तेरा सेठ कहा है तो इस पर उसने कहा कि उसे नहीं पता तो चारो लडके उसके साथ गाली-गलौच कर रूपये कि मांग कर डराने धमकाने लगे, इस पर वो चिल्लाया तो उसे मारने की नियत से ईंट फेकी,तो वह साईड में हो गया और वो ईंट वहा खडी मेरे सेठ की थार गाडी के लगी जिससे थार गाडी का कांच टूट गया इस रिपोर्ट के अनुसार आईपीसी की विभिन्न धाराओं में केस
दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी को लेकर थाना कोतवाली एवं साईबर सैल की संयुक्त टीमों का गठन किया गया, जिनके द्वारा तकनीकी एवं पारंपरिक पुलिसिंग के आधार पर अनुसंधान प्रारम्भ किया। आरोपियों की पहचान एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर मामूर कर करीब 50-60 स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त कर उनका गहनता से विश्लेषण किया एवं वारदात
को अंजाम देने वाले आरोपी रसीद उर्फ जमील डॉन,नवल सिह कि पहचान कर गिरफ्तार किया गया ।
ये थे टीम में:-
ओम प्रकाश थानाधिकारी कोतवाली भीलवाड़ा, आशीष मिश्रा स.उ.नि. (साईबर सैल),मदन लाल सउनि,समय सिंह कानि,रज्जाक मोहम्मद कानि,दीपक जागीड कानि. साइबर सैल,
गिरफ्तार आरोपी:-
1.रसीद उर्फ जमील डॉन(21) पिता अमिन अली शाह निवासी नई ईरास थाना सदर भीलवाडा।
2. नवल सिह (21)पिता देवीसिह चुण्डावत निवासी नइ ईरास।
थाना सदर भीलवाडा ।