भाविप शाखा भोजरास की बैठक संपन्न। अजमेरा को दी श्रद्धांजलि।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजराज भारत विकास परिषद शाखा की बैठक हुई, जिसमें मुख्य रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा की गई शाखा द्वारा 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। सदस्यों द्वारा सार्वजनिक स्थान देवस्थान व अपने खेतों की मेड़ पर पौधे लगाने का सभी सदस्यों को कार्य सौंपा गया। इसके पश्चात शाखा की आधारशिला रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले महावीर अजमेरा को उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर शाखा सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। शाखा वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर द्वारा स्व अजमेरा द्वारा किए गए परिषद में सेवा और संस्कार के कार्यों मैं हमेशा नवाचार के साथ कार्य करते रहे हेतु कहा व उनके महत्वपूर्ण योगदान को सदस्यों के सम्मुख रखा।उनकी स्मृति में शाखा सदस्यों द्वारा 11 पौधे बालाजी प्रांगण में लगाए गए। शाखा स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत अमावस को आंगनबाड़ी केंद्र पर नन्हे बच्चों को फल वितरित किए गए।इस अवसर पर शाखा सचिव अमर सिंह राठौड़, अशोक अजमेरा, ओमप्रकाश चौहान, संपत्त पुरी, नारायण चौहान, विष्णु शर्मा, हनुमान तेली, चेतन खारोल, रामदेव बलाई, महावीर तेली, कन्हैया लाल भील व मातृशक्ति रेखा अजमेरा, कृष्णा अजमेरा आदि परिषद सदस्य व मात्र शक्ति उपस्थित थी। अंत में अजमेरा ने सभी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
भाविप शाखा भोजरास की बैठक संपन्न। अजमेरा को दी श्रद्धांजलि।
Leave a comment
Leave a comment