एक न्यायालय ओर खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गुलाबपुरा में एक ओर न्यायालय खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन एसडीएम रोहित चौहान को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गुलाबपुरा उपखण्ड मुख्यालय होकर व्यापारिक व ओधोगिक केन्द्र है। जहाँ पर वर्तमान में अपर जिला एंव सेशन न्यायालय व अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय स्थित है व अतिरिक्त मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय गुलाबपुरा मे वर्तमान में लगभग 2000 प्रकरण एन.आई. एक्ट के प्रकरण है जिस में से लगभग 1700 से अधिक प्रकरण दर्ज हो चूके है। लगभग 300 प्रकरण दर्ज होना शेष है एवं चैक के प्रकरणो की अधिकता को देखते हुए प्रकरण मे लगभग 06 माह की तारीख पेशी दी जा रही है। जिससे पक्षकारो को शीघ्र न्यायालय नही मिल पा रहा है। नियमित रूप से चैक अनादरण के प्रकरण प्रस्तुत हो रहे है तथा अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय गुलाबपुरा मे वर्तमान में लगभग 4500 से भी अधिक प्रकरण विचाराधीन है। जिसमे सिविल, आपराधिक, एन.आई.एक्ट व एफ.आर., महिला के भरण पोषण आदि के प्रकरण जैर कार्यवाही है। इस सम्बन्ध मे अभिभाषक संघ गुलाबपुरा द्वारा विधि मंत्री महोदय व विधायक जब्बर सांखला को भी ज्ञापन दिया गया। परन्तु जिस पर अभी तक कोई विचार नहीं किया गया। जबकि नये न्यायालय हेतू सभी मापदण्ड पूरे हो रहे है। अभिभाषक संघ की मांग पर कोई विचार नही किया जाता है तो इस क्षेत्र के निवासियो को शीघ्र न्याय मिल पाना असम्भव होगा। क्योंकि न्यायालय में पहले से काफी प्रकरण लम्बित है जिसकी सुनवाई भी समय पर नहीं हो पा रही है। जिससे न्याय मिलने में देरी हो रही है।ज्ञापन देने वाले में बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्व दीपक सिंह चुंडावत, सचिव विवेक बंब, उपाध्यक्ष कुदरत अली, कोषाध्यक्ष प्रेम सिंह पाडलेचा, रतन कुमार जैन, राजकुमार वैष्णव, रामदयाल जाट, सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।
एक न्यायालय ओर खोलने की मांग को लेकर बार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा।
Leave a comment
Leave a comment