*गणेश चतुर्थी को लेकर समिति की बैठक हुई*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
शाहपुरा
श्री गणेश उत्सव समिति द्वारा आज गणेश महोत्सव को लेकर प्रथम बैठक की गई जिसमें आने वाली 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी की तैयारी को लेकर चर्चा की गई गणेश उत्सव समिति के कोषाध्यक्ष निखिल जीनगर ने बताया कि शाहपुरा में बड़े पैमाने में सिर्फ एक जगह मूर्ति स्थापना की जाती है सभी शाहपुरा वासी का आना-जाना रहता है समिति ने निर्णय लिया है कि इस बार गणेश महोत्सव को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा छोटे बच्चों के डांडिया डांस महिलाओं के लिए सिर्फ डांडिया का कार्यक्रम रहेगा समिति के सदस्यों का ड्रेस कोड लागू किया गया समिति के सदस्य विश्व बंधु पाठक ,जगदीश जोशी, दिलीप जीनगर ,जय सैनी, निखिल जीनगर ,निक्कू जीनगर, हर्ष चंदेल ,ऋषभ सोनी, कृष्णा सोनी ,पीयूष अग्रवाल ,सक्षम पोरवाल, आदित्य पोरवाल, सुमित सोनी, तुषार जीनगर ,तनिष जीनगर आदि कार्यकर्ता मौजूद थे
समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई –
अध्यक्ष – विश्व बंधुपाठक
उपाध्यक्ष -दिनेश चंदेल, अर्पित कसेरा
कोषाध्यक्ष – निखिल जीनगर
सचिव -जगदीश जोशी
उप सचिव – दिलीप जीनगर
संगठन मंत्री- ऋषभ सोनी
मीडिया प्रभारी – जय सैनी