*नगर परिषद प्रशासन पर अनदेखी का आरोप*
*3दिन से रोड़ लाइट बंद, 4 हादसे*
*सड़क हादसे को रोकने को लेकर न प प्रशासन से गुहार*
शाहपुरा। 3 दिनों से कोटडी चौराहे से होटल वेलकम चौराहे तक रोड़ लाइट बंद हो रही है।
इस समस्या की शिकायत नगर परिषद प्रशासन से 3 दिनों से करने के बाद भी परिषद प्रशासन अनदेखी कर रहा है। जिस कारण से इन 3 दिनों में रात्रि के समय 4 सड़क हादसे होगए।
आपकों बतादें की रात में इस मोड़ व इस मेघा हाइवे मार्ग पर यातायात ज्यादा होने तथा रोड़ लाइड बंद रहने से पूरा मार्ग अंधेरे के साये में डूबा रहता है।
अंधेरे में आंखों पर वाहनों की चकाचोंध लाइट पड़ने के कारण रात्रि के समय 3 दिन में 4 छोटे-बड़े हादसे हो चुके।
इस क्षेत्र के वासियों ने नगर परिषद प्रशासन का ध्यान 3 दिनों से बंद रोड़ लाइट समस्या की ओर दिलाते हुए रोडलाइट दुरुस्त करवा शीघ्र चलवाने की गुहार की।