भाविप के 62 वें स्थापना दिवस पर किऐ सेवा कार्य।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद के 62 वें स्थापना दिवस पर शाखा गुलाबपुरा द्वारा मध्य प्रांत से प्राप्त विभिन्न बीजों से निर्मित मिट्टी की शीड बॉल स्थानीय दोवन्या बालाजी और श्री माधव गौ उपचार केंद्र और आगूचा के आसपास जंगल में डाली गई ।
शाखा द्वारा माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड़ और चारा खिलाकर परिषद द्वारा पूर्व में रोपित पौधों की देखभाल की गई। इस दौरान अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,किशोर राजपाल, चेतन भूरानी,कैलाश चंद्र लड्ढा,मनोज तोषनीवाल, महादेव मूंदड़ा ,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी,मुन्नी देवी जागेटिया , संगीता सोनी आदि सदस्य उपस्थित थे । शीड बॉल आगूचा के आस- पास शिवदयाल डाड के नेतृत्व में डाली गई ।
भाविप के 62 वें स्थापना दिवस पर किऐ सेवा कार्य।
Leave a comment
Leave a comment