*शाहपुरा को खेल अकादमी की सौगात:* जिला अस्पताल को मिलेगा विशेष अनुदान, बनेड़ा में खेल स्टेडियम की स्वीकृति- विधायक बैरवा
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9530303019*
शाहपुरा।शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र हेतु बजट मे निम्न विकास कार्य को शामिल किया गया है जिनमे
1 कसोरिया-बल्दरखा रोड (18.70 किमी जिसकी लागत 28 करोड़ 5 लाख) रखी गयी है।
2.डियास-पनोतिया-देवरिया-धनोप एव खारी नदी पर हाई लेवल ब्रिज व CD वर्क (27.60 किमी – लागत 79 करोड़ 19 लाख)3. बनेडा में खेल स्टेडियम का निर्माण, 4. शाहपुरा में खेल अकादमी खोलना,5. सरदार नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण,6. शाहपुरा ज़िला अस्पताल के लिये विशेष विकास अनुदान को शामिल किया गया है।
शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा क्षेत्र में आमजन को करोड़ों के विकास कार्य समर्पित करने के साथ ही राजस्थान की जनता को करोड़ों के विकास कार्यों के ऐतिहासिक बजट की सौगात देने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी का शाहपुरा बनेड़ा विधायक ने बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार जताया