*बजट में धरतीपुत्र” का “धरतीपुत्रों” को बड़ा तोहफा..*- युवा नेता वैष्णव
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9530303019*
जयपुर
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने पहले पूर्णकालिक बजट में किसानों के सशक्तिकरण पर जोर दिया। शाहपुरा युवा मोर्चा नगर संयोजक चैतन वैष्णव ने बजट के बारे बताते हुए कहा की बजट में धरतीपुत्र” का “धरतीपुत्रों” को बड़ा तोहफा..* गेहूं के एमएसपी में 125 रूपये की वृद्धि की गई। साथ ही प्रदेश में इस साल एक लाख 45 हजार कृषि बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की गई। इसके अतिरिक्त किसानों के 31 मार्च, 2024 तक के पेंडिंग चल रहे सभी बिजली आवेदनों पर बिजली कनेक्शन जारी करने की घोषणा की गई। राजस्थान में किसानों को ऑन डिमांड बिजली कनेक्शन जारी करने की भी घोषणा बजट में की गई। इस घोषणा से किसानों को खेती में आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने में आसानी होगी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सतत विकास के साथ हरित विकास का सपना भी साकार होगा।