गांधी विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी ने 600 उत्तर पुस्तिकाए वितरित की।
*द वॉयस ऑफ राजस्थान*
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधालय के पूर्व विधार्थी ने 600 उत्तर पुस्तिकाए जरुरतमंद 300 छात्र छात्राओं को वितरित की गई। विधालय के विवेकानंद सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी देवाराम माली द्वारा उत्तर पुस्तिकाए वितरित की गई ।
विद्यालय के संस्था प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी देवराम माली द्वारा कक्षा 5 से 8 तक के 300 विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिकाए वितरित की गई।
स्काउट मास्टर लाल साहब सिंह ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी देवाराम माली के द्वारा पूर्व में वाटर कूलर विद्यार्थियों के ठंडे पेयजल की व्यवस्था के लिए दिया गया था।इस दौरान
विद्यालय स्टाफ साथी मोनिका आसोपा, लाल साहब सिंह, कविता दाधीच, हेमा देवी जाट, सरिता शर्मा, सुमन शर्मा,राकेश शर्मा,विजयलक्ष्मी शर्मा,अरविंद लड्ढा,सुनील धाकड़,पायल गर्ग, आदि मौजूद थे।