तालुका विधिक शिविर में विधार्थियो को आगामी अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के बारे में जानकारी दी।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्सन प्लान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भीलवाडा के निर्देशानुसार एवम् तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा आदेशानुसार 16 जुलाई को आगामी “अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस” के सम्बन्ध में निबंध,वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय गांधी विद्यालय, गुलाबपुरा में आयोजित किया गया। उपस्थित विद्यार्थियों को अंतराष्ट्रीय न्याय दिवस 2024 की थीम ” फासलों को पाटना साझेदारी बनाना” के तहत बताया गया कि संयुक्त राष्ट्र ने इस विषय को विश्व की चुनौतियों से निपटने में सहयोग और साझेदारी के महत्व पर जोर देने के लिए चुना है और बताया कि अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस इस बात को सुनिश्चित करता है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई भी व्यक्ति या व्यक्ति समूह न्याय से वंचित ना रहे। हर व्यक्ति के लिए समान न्याय व्यवस्था बेहतर समाज के निर्माण हेतु आवश्यक है सभी विद्यार्थियों को अपने कर्तव्यों व कानून जानकारी दी गई। निबंध एवम भाषण प्रतियोगिता करवाई गई। उक्त कार्यक्रम में तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी, पीएलवी राजेंद्र जोशी, स्कूल प्रधानाचार्य सत्यनारायण अग्रवाल सहित स्टाफ आदि मौजूद थे। कुल लाभान्वितों की संख्या 70/75 रही।
तालुका विधिक शिविर में विधार्थियो को आगामी अन्तर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के बारे में जानकारी दी।
Leave a comment
Leave a comment