प्रधान ने चारागाह भूमि में पौधारोपण किया।
महावीर वैष्णव
महुआ मांडलगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के दान जी का खेड़ा , गुढ़ा गांवो में पंचायत समिति मांडलगढ़ के प्रधान जीतू मूंदडा की अध्यक्षता में पौधारोपण का शुभारंभ किया है ।जिसमे ग्राम पंचायत श्रीनगर सरपंच रामलाल भील, उप सरपंच कैलाश बलाई , वार्ड पंच सुरेश, ग्राम पंचायत सरपंच झंझोला के दुर्गा लाल काबरा वार्ड पंच भेरुलाल गुर्जर ने पौधरोपण कार्य किया,साथ ही प्रधान ने बताया है कि ऐसे मांडलगढ़ में एफ ई एस संस्था के सहयोग से सभी चारागाह में पौधरोपण का कार्य होना चाहिए एवं जन समस्याओं के बारे में गांव समिति के लोगों से बातचीत किया तथा सभी चारागाह प्लॉट की सुरक्षा करने के बारे में बताया इस कार्यक्रम में एफ ई एस संस्था के फील्ड कोऑर्डिनेटर नरेंद्र सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता परमानंद शर्मा दुर्गा सिंह नंद भंवर मौजूद थे।