सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव कल से
दूधाधारी गोपाल मंदिर कलश यात्रा व शोभायात्रा
मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा । श्री पुराना शहर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा के तत्वाधान सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के तहत पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल के सानिध्य में कलश यात्रा व शोभायात्रा 18 जुलाई गुरुवार को प्रातः 8:30 बजे दूधाधारी गोपाल मंदिर ,सांगानेरी गेट से रवाना होकर बड़े मंदिर की बगीची तक जाएगी शोभायात्रा में महिलाएं पीत वस्त्र एवं पुरुष सफेद वस्त्र पहनकर आएंगे शोभायात्रा मैं आगे बैंड गाजे बाजे के साथ रथ में सवार होकर कथावाचक आचार्य शक्ति देव महाराज साथ चलेंगे
18 से 24 जुलाई बुधवार तक बड़े मंदिर की बगीची भीलवाड़ा में दोपहर 3 से 6 बजे तक भागवत कथा का रसपान श्री धाम वृंदावन के प्रखर एवं क्रांतिकारी वक्ता आचार्य शक्ति देव महाराज के मुखारविंद से धर्म एवं ज्ञान कि गंगा बहेगी
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी में बताया कि सप्त दिवसीय आयोजित होने वाली कथा मे पहले दिन महिलाएं पीली साड़ियां पहनकर 101 कलश सिर पर रख कर कलश यात्रा में भाग लेगी शोभा यात्रा की जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा