सामाजिक अंकेक्षण टीम ने मनरेगा कार्यो का औचक निरीक्षण किया।
ग्राम पंचायत बाढ़ का झोपड़ा में आगामी 21 जुलाई को होगी ग्रामसभा।
सावर
पंचायत समिति सावर की ग्राम पंचायत बाढ़ का झोपड़ा में सामाजिक अंकेक्षण टीम ने मनरेगा कार्यो का निरीक्षण किया। सामाजिक अंकेक्षण टीम के सदस्यों ने ग्राम पंचायत बाढ़ का झोपड़ा में मनरेगा की कच्ची व पक्की साइडों पर जाकर भोतिक सत्यापन किया । इस दौरान बीआरपी महेश वेषणव वी आर पी गोपाल सिंह लालावत अंबा लाल माली पुष्पा गर्ग पुष्पा चोहाण ललिता देवी कनिष्ठ लिपिक रमेश चंद्र खारोल सरपंच संतरा देवी मीणा समाज सेवी गणेश लाल मीणा सहित अन्य लोग मोके पर मौजूद रहे। सामाजिक अंकेक्षण टीम ने बताया की ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आगामी 21 जुलाई को ग्राम सभा का आयोजन किया जाएगा।