श्री मद् भागवत कथा में तीसरे दिन ध्रुव चरित्र व वामन भगवान् के जन्म का वर्णन किया गया।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय कुबेर कोलोनी में श्री गिर्राज सेवा संस्था लठावन बृजधाम के सानिध्य में चल रही श्री मद् भागवत कथा में तीसरे दिन कथा व्यास श्री आचार्य दीपक शरण जी महाराज ने ध्रुव चरित्र व वामन भगवान् के अवतार का विस्तृत वर्णन किया गया। श्रद्धालुओं व श्रोताओं ने भागवत वामन की झांकी के दर्शन कर पूजा की। श्री कुबेरेश्वर मंदिर पुजारी श्याम सुंदर वैष्णव ने बताया कि शनिवार को श्री मद् भागवत कथा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जायेगा एवं झांकियां सजाई जायेगी। कथा में इस दौरान मंदिर सेवा समिति पदाधिकारी, महिलाऐं व कोलोनी वासी मौजूद थे। कथा के बाद महाआरती एवं प्रसाद वितरित किया गया।
श्री मद् भागवत कथा में तीसरे दिन ध्रुव चरित्र व वामन भगवान् के जन्म का वर्णन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment