*उपखण्ड अधिकारी द्वारा हटाया गया रास्ते से अतिक्रमण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
शाहपुरा। आज दिनांक 20.07.2024 को उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा निरमा विश्नोई की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार शाहपुरा,भू०अ०निरीक्षक बोरड़ा एवं पटवार हल्का बोरडा के साथ पटवार मण्डल बोरड़ा के ग्राम फतेहपुरा की बिलानाम भूमि में वर्षों से चालू रास्ते पर हो रखे अतिक्रमण को हटवाया गया। प्रार्थी रतन भील निवासी फतेहपुरा द्वारा उपखण्ड अधिकारी के न्यायालय में रास्ते हेतु प्रकरण दर्ज करवाया गया। जिसमें ज्ञात हुआ कि ग्राम फतेहपुरा की बिलानाम भूमि में से प्रार्थी के खेतों पर जाने वाले रास्ते पर अतिक्रमण पाया पाक गया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी द्वारा उक्त अतिक्रमण को हटवाये जाने हेतु तहसीलदार शाहपुरा को निर्देशित किया गया। आदेश की पालना में राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार शाहपुरा, भू०अ०निरीक्षक बोरड़ा एवं पटवार हल्का बोरड़ा के साथ स्वयं उपखण्ड अधिकारी द्वारा मौके पर पहुंच रास्ते से अतिक्रमण हटाया गया।