सिखवाल समाज द्वारा महर्षि श्रृंग की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सिखवाल समाज द्वारा गुरु पूर्णिमा पर महर्षि श्रृंग की जयंती धूमधाम से रविवार को मनाई गई। श्रीराम मंदिर से महर्षि श्रृंग सेवा संस्थान के तत्वावधान में गाजेबाजे के साथ शुरू हो कर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए निकाली जो सार्वजनिक धर्मशाला में पहुंची जहाँ महर्षि श्रृंग की विशेष पूजा अर्चना की एवं महाआरती की गई एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, अध्यक्षता सिखवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजमल पाड्या ने की । इस दौरान सत्यनारायण तिवारी, बजरंग पुरोहित, विनोद कुमार त्रिपाठी, महावीर पाड्या, रामनारायण पुरोहित, शिव प्रसाद पाड्या, दशरथ औझा, सुरेश तिवारी, गोपाल तिवारी, नारायण तिवारी, ओम त्रिपाठी, हरिदत्त त्रिपाठी, हरिशंकर औझा, घेवर पाड्या, हीरा लाल पुरोहित, ओम पुरोहित, अनिल त्रिपाठी, राजमल शर्मा सहित कई महिलाऐं व समाज बन्धु मौजूद थे।
सिखवाल समाज द्वारा महर्षि श्रृंग की जयंती रविवार को धूमधाम से मनाई गई।
Leave a comment
Leave a comment