पुष्कर से कावडियों द्वारा लाये गए पवित्र जल से होगा शिव का जलाभिषेक।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर में मंगलवार को सावन माह में प्रथम मंगलवार के दिन बूढ़ा पुष्कर से पवित्र जल भरकर कावड़ लाई जा रही है, जिससे मंदिर में स्थित श्री भोले नाथ का अभिषेक किया जायेगा। बालाजी मंदिर के महंत पवन दास वैष्णव ने बताया की सात कावडिया शिव भक्त 98 किलोमीटर बुड्ढा पुष्कर से पैदल मार्ग से गुलाबपुरा पहुंचेंगे एवं श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी व श्री नीलेश्वर महादेव काजल अभिषेक दुधाभिषेक मंगलवार को प्रातः 9:15 बजे किया जाएगा। शिव भक्त कावड लाने वाले रामलाल वैष्णव, संदीप खटीक, पीरु मेघवंशी, विशाल रावणा राजपूत, ललित खटीक, नवीन माली, रवि दमामी, तन्मय सेन, पिंटू राजपूत शामिल हैं। मंगलवार को प्रातः 7:15 बजे खारी नदी गुलाबपुरा से कावड़ यात्रियों का जुलूस निकाला जाएगा, जो खरी नदी से प्रारंभ होकर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक पहुंचेगा , जहाँ भोले नाथ के जलाभिषेक किया जायेगा।
पुष्कर से कावडियों द्वारा लाये गए पवित्र जल से होगा शिव का जलाभिषेक।
Leave a comment
Leave a comment