सावन माह के पहले सोमवार को शिवालय में गूंजे बम बम भोले।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय दरबार कॉलोनी स्थित यदेश्वर शिव मंदिर में महाकाल ग्रुप बिजयनगर द्वारा रूद्राभिषेक किया गया, जिसमें पंडित रामस्वरूप दाधीच, सुरेंद्र दाधीच ने भोले नाथ की पूजा अर्चना के साथ रुद्राभिषेक करवाया गया। इस दौरान
महाकाल ग्रुप के सदस्य पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा, कुलदीप सिंह शेखावत, आलोक पंवार ,रवि राजपुरोहित, राजन सिंह टुटेजा,अंकित दाधीच,राजवीर सिंह,संदेश मेवाडा ,सौरभ राजपुरोहित , रमेश चंद्र जी शर्मा,ओजस्वी मेवाड़ा, युग शेखावत, सिद्धार्थ बघेरवाल,एसएन सिंह शेखावत, खुशी पवार ,यशस्वी दाधीच, दिशा दाधीच ,अष्टा शेखावत, यश राजपुरोहित ,लक्षिता राजपुरोहित, सुरेंद्र दाधीच, नैवेध्या मेवाड़ा सहित मौजूद थे। इसी प्रकार कुबेर कोलोनी में भी कुबेरेश्वर महादेव का पुजारी श्याम सुंदर वैष्णव ने जलाभिषेक सम्पन्न करवाया।
सावन माह के पहले सोमवार को शिवालय में गूंजे बम बम भोले।
Leave a comment
Leave a comment