सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में गूंजे बम बम भोले।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में गूंजे बम बम भोले, ऊँ नमः शिवाय के जयघोष। क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों व धार्मिक स्थलों पर स्थित भगवान् भोले नाथ के शिव भक्तों द्वारा जलाभिषेक, रुद्राभिषेक किया गया एवं बल्ब पत्र, दुर्वा, आक के फूल सहित पूजन सामग्री से शिव परिवार की पूजा अर्चना की गई। शहर के
श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक में श्री नीलेश्वर महादेव का विशेष अभिषेक किया गया। महंत पवन दास वैष्णव ने बताया कि सावन सोमवार के सभी व्रत भगवान शिव को माता पार्वती को समर्पित है। बालाजी एवं शिव भक्ति प्रशांत भारद्वाज की ओर से सावन माह में प्रतिदिन भगवान श्री नीलेश्वर महादेव का जल अभिषेक दुधाभिषेक के साथ विशेष श्रृंगार किया जाएगा । इस दौरान प्रशांत भारद्वाज, मंदिर समिति अध्यक्ष नानकराम छतवानी, बालाजी महिला मंडल की सचिव अनुराधा वैष्णव एवं शिव भक्त एडवोकेट प्रदीप रांका, विनोद जेतलीया, जितेश अग्रवाल आदि भक्त जन द्वारा जलाभिषेक किया गया है एवं सुख समृद्धि की कामनाएँ की।
सावन मास के प्रथम सोमवार को शिवालयों में गूंजे बम बम भोले।
Leave a comment
Leave a comment