*नई दिल्ली: पहली बार नौकरी पाने वालों को सरकार देगी एक महीने की सैलरी? समझिए क्या है प्लान*
*23 July 2024, 12:00 PM IST*
*नई दिल्ली:* वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश कर रही है. इस दौरान उन्होंने कहा, भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है. यह वित्त मंत्री का 7वां बजट है, निर्मला सीतारमण ने इस बजट में प्रधानमंत्री के पैकेज के हिस्से के रूप में योजनाओं के माध्यम से रोजगार से जुड़े कौशल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं EPFO में नॉमिनेशन पर आधारित होंगी, जो पहली बार काम करने वाले कर्मचारियों को पहचानने पर ध्यान केंद्रित करेगी.
वित्त मंत्री ने बजट की घोषणा करते हुए कहा कि किसी भी युवा को पहली नौकरी मिलने पर केंद्र सरकार 15 हजार रूपये देगी. इसके लिए कर्मचारी को EPFO खाते का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि यह योजना 1 लाख की सैलरी वाली लोगों पर लागू होगी.
*EPFO खाते का इस्तेमाल:*
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सभी औपचारिक क्षेत्रों में वर्क फोर्स में एंट्री पर पहली बार काम करने वालों को एक महीने का वेतन मिलेगा. एक महीने के वेतन का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT)15,000 रुपये तक, यह तीन किस्तों में दिया जाएगा. इसका लाभ उठाने वाले कर्मचारी की वेतन प्रति माह 1 लाख रुपये होगी. इससे 2.1 लाख युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
*सरकार देगी एक महीने का वेतन:*
वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा है कि सरकार संगठित क्षेत्र में रोजगार पाने वाले लोगों को पहले महीने की सैलरी देगी. इसके अलावा रोजगार के पहले 4 सालों में ईपीएफओ में सरकार भी कंट्रीब्यूशन करेगी. इसके तहत सरकार हर महीने 3000 हजार रुपये की मदद नियोक्ता को देगी. कामकाजी महिला हास्टलों और शिशु गृहों का निर्माण कराया जाएगा.
*1 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को मिलेगा फायदा:*
बता दें कि EPFO- पहली बार नौकरी पाने वालों को एक महीने का वेतन लाभ मिलेगा. यह तीन किश्तों में दिया जाएगा. इसके लिए EPFO में रजिस्ट्रेशन कराने पर कुल 15 हजार रुपये मिलेंगे. इसका फायदा 1 लाख रुपये तक की सैलरी वालों को मिलेगा. इससे 210 लाख नौजवानों को फायदा होगा.