रुपाहेली चामुंडा माता मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम रुपाहेली स्थित चामुंडा माता मंदिर परिसर पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 छायादर ( बरगद, पीपल, गूलर, नीम ) के पौधे लगाए गये व सुरक्षा हेतु इटो से घेरे बनाये । इसी परिसर मे पूर्व मे लगाए हुए 50 पौधे वृक्ष का आकार ले चुके है। इस दौरान लड्डू बना रूपाहेली, परमवीर सिंह , कालू सिंह चुण्डावत, नंदा बावरी, महेन्द्र नाथ, देबी लाल लोहार, बबलू माली, मुकेश सिंह, राजू सिंह, महावीर सिंह, प्रभु रेगर, कमलेश बैरवा, राजू बैरवा, जगदीश भील, राहुल बुनकर, मुकेश गुर्जर सहित पर्यावरण प्रेमीयों ने अपना योगदान दिया।
रुपाहेली चामुंडा माता मंदिर परिसर में किया वृक्षारोपण।
Leave a comment
Leave a comment