*सीमेंट फैक्ट्री के यार्ड में मिला शव,परिजनों को हत्या का शक,रास की घटना युवक के सिर में धारदार हथियार से घाव के निशान, शव को लेकर प्रदर्शन*
*ब्यावर ब्रेकिंग न्यूज़ संवाददाता महेंद्र रावत*
ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र में श्री सीमेंट फैक्ट्री के क्लिंकर यार्ड में युवक का शव संदिग्ध हालात में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के सिर मे धारदार हथियार से घाव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका को लेकर शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं । सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। थानाधिकारी हुक्मगिरी गोस्वामी ने बताया कि खेड़ा निवासी 23 वर्षीय मनरूप पुत्र चंद्राराम गुर्जर का बुधवार शाम शव मिला । धारदार हथियार से हमले की आशंका को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोपियों की तलाश करने की मांग को लेकर शव को लेकर सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। अधिकारियों ने समझाइश की, लेकिन शव को लेकर प्रदर्शन जारी है। परिजन व ग्रामीण युवक की मौत को लेकर खुलासे की मांग कर रहे हैं। परिजन और ग्रामीण जल्द से जल्द आरोपियों की तलाश और गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।