*शाहपुरा*
शहर के 10 किलोमीटर की परिधि के भीतर लगे दो टोल नाको पर स्थानीय लोगों को टोल मुक्ति हेतु विप्र सेना ने दिया ज्ञापन
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
*विप्र सेना जिला शाहपुरा की ओर से नगर अध्यक्ष अभय पारीक नगर प्रभारी प्रभात शर्मा की अगुवाई मैं शाहपुरा जिला कलेक्टर श्री मान राजेन्द्र जी शेखावत जी को विप्र सेना लेटर पेड़ पर ज्ञपन दिया*
अवगत करवाया की जैसा की सर्वविदित है की शाहपुरा नगर के *दो तरफ भीलवाड़ा रोड एवं जहाजपुर रोड पर टोल स्थित है !*
इन टोल पर स्थानीय होने का प्रमाण देने के बावजूद टोल वसूली होती है, जबकी इन दोनो टोल के सिवा सभी जगह स्थानीय निवासियों को टोल मुक्त यात्रा की अनुमति टोल प्रदान करता है।
इस पीड़ा को समझते हुए *विप्र सेना शाहपुरा जिला अध्यक्ष अंकुर ओझा जिला प्रभारी लोकेंद्र पारीक, सुशील गोर्ड,मिंकु रविदत्त, अंकित शर्मा( मीनू ),गोल्डी पाराशर, अभिषेक मेहता, संजय गोर्ड, राहुल पारीक, आशीष भारद्वाज, सानिध्य पाराशर अमन दत्त,नयनांशू, अनुराग,दिव्यांश मिश्रा, अरविंद जोशी, अंकित शर्मा समस्त कार्यकारणी के सदस्य उपस्थित रहे !*
इस विषय को गंभीरता से लेकर *श्री मान कलेक्टर महोदय के समक्ष उपस्थित होकर लिखित मे इस समस्या के सन्दर्भ मे उन्हे अवगत करवाया साथ ही स्थानीय निवासियों हेतु टोल मुक्त किया जाए*
*जिला कलेक्ट्रेर जी पूर्ण आस्वाशन दिया की जल्द से जल्द सुनवाई की जायेगी !*