🛑 *स्वायत्त शासन से जुडा मामला* 🛑
*अतिरिक्त निजी सचिव के ठिकानों पर एसीबी के छापे :: तलाशी अभियान जारी*
✍️ *दिलीप मेहता ,मांडलगढ़*
🌈🌈 *जयपुर में गोपनीय शिकायत पर आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित प्रकरण के मामले में , अतिरिक्त निजी सचिव , विमलेश कुमार शर्मा , स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के 4 ठिकानों पर छापा मारकर कार्यवाही की गई है ।*
जयपुर ग्रामीण एसीबी युनिट के *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील सिहाग के नेतृत्व में एसीबी टीम ने आरोपी के 4 ठिकानों पर न्यायालय से वारंट लेकर आज अल सुबह छापे मार कर विभीन्न टीमो द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया ।* इसमें आरोपी के *1 लॉकर , 10 आवासीय / व्यावसायिक भुखंडो के दस्तावेज, सोने-चांदी के आभूषण तथा 7 बैंक खाते व दो वाहन भी मिले है ।*
ब्यूरो के आंकलन व मिले दस्तावेजों के आधार पर वैध आय से अधिक सम्पत्ति होने का अनुमान है । *आरोपी विमलेश कुमार शर्मा अतिरिक्त निजी सचिव , स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के खिलाफ अनुसंधान जारी है तथा आवास व अन्य ठिकानों पर भी कार्यवाही चल रही है ।*
🌈🌈.
*इसी तरह मांडलगढ़- बिजौलियां क्षैत्र से भी आय से अधिक सम्पत्ति के मामलो में गोपनीय शिकायत होने की सुगबुगाहट के चलने की चर्चाएं भी , चलने लगी है ।*