*भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के पदभार ग्रहण समारोहमें कल भीलवाड़ा से शामिल होंगे सैंकड़ों भाजपाई*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 2 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष राज्य सभा सांसद मदन राठौड़ के आज आयोजित होने वाले पदभार ग्रहण समारोह में भीलवाड़ा से जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित सैंकड़ों भाजपाई शामिल होंगे।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय पर कल 3 अगस्त शनिवार को प्रातः 10.30 बजे आयोजित होने वाले पदभार ग्रहण समारोह में जिले के सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, जिला पदाधिकारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मंडल पदाधिकारी, विधानसभा संयोजक, प्रधान, उपप्रधान, परिषद सभापति, पालिका अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य, पार्षद सहित सैंकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे।