विद्यालय में बच्चों के लिए ‘ कृष्ण भोग’ योजना हेतु बैठक आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
विद्यालय के बच्चो को भामाशाह द्वारा “कृष्ण भोग” योजना के तहत भोजन की व्यवस्था हेतु मीटिंग का आयोजन किया
ग्राम गागेड़ा के समस्त विद्यालय के विद्यार्थियों हेतु सरकार की महत्ती योजनानुसार सोमवार को” कृष्ण भोग” के तहत सभी विद्यालयों के लिए श्रृंग ऋषि सेवा संस्थान ,सिखवाल ब्राह्मण समाज गागेड़ा की और से सहभोज का आयोजन रखने हेतु समाज के वरिष्ठ नागरिकों ने आज स्थानीय विद्यालय में उपप्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार शर्मा के साथ बैठक कर सोमवार को आयोजित सहभोज हेतु निमंत्रण दिया,इस अवसर पर समाज के राजेंद्र प्रसाद जोशी,रामेश्वर जोशी,मोहन लाल ,ओम प्रकाश जोशी,नानू राम जोशी,देवी लाल जोशी,रघुनाथ जोशी, लादू राम जोशी,आदि मौजूद थे।
विद्यालय में बच्चों के लिए ‘ कृष्ण भोग’ योजना हेतु बैठक आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment