*भाजपा कार्यालय पर कल हरियालो राजस्थान के तहत प्रभारी मंत्री डा मंजू बाघमार करेंगी वृक्षारोपण*
भीलवाड़ा 6 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हरियालो राजस्थान अभियान की प्रेरणा से भाजपा जिला संगठन द्वारा कल जिला कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि जिला कार्यालय पर कल दिनांक 7 अगस्त को दोपहर 3 बजे आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग डॉ. मंजू बाघमार वृक्षारोपण करेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जनप्रतिनिधि, जिला, मंडल एवं मोर्चों के पदाधिकारी, पार्षदगण सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।