श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में प्रांत ग्राम विकास संयोजक ने किया वृक्षारोपण।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री माधव गौ उपचार केंद्र में प्रांत ग्राम विकास संयोजक श्याम बिहारी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और श्री माधव गौ उपचार केंद्र को स्वावलंबी बनाने हेतु गोबर खाद, एवम् गौ उत्पाद जैसे धूप बत्ती, गौ अर्क भविष्य में उपचार केंद्र में बनाए जाएं। इस दौरान जिला ग्राम विकास संयोजक संपत , किशोर राजपाल , गुड्डू सिंधी, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, कमल शर्मा, सांवर लाल जांगिड़,धर्मीचंद व्यास, सांवर भील, रमेश सोनी, बाबू लाल टेलर एवम् श्री माधव गौ उपचार केंद्र के सदस्य मौजूद थे।
श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में प्रांत ग्राम विकास संयोजक ने किया वृक्षारोपण।
Leave a comment
Leave a comment