आगूंचा श्री राणकेश्वर महादेव मंदिर में अधिवक्ताओं ने किया रुद्राभिषेक।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आगूंचा ग्राम में स्थित श्री राणकेश्वर महादेव मंदिर में भगवान् शिव का अधिवक्ताओं ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर किया रुद्राभिषेक।
रुद्राभिषेक कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्व दीपक सिंह चुंडावत, कृपा शंकर व्यास,प्रेम सिंह पारलेचा, कैलाश आमेटा, लाल सिंह सोलंकी, राजेश कुमावत, रामदयाल जाट, घनश्याम सिंह, सुरेश दाधीच, ललित धनोपिया, राजकुमार वैष्णव, विनोद पुरोहित, मोहम्मद यूनुस, नेकीराज चौधरी,विवेक कुमार बम, दिनेश मेहता,शीतल जैन,पीयूष खंडेलवाल, कमलेश आमेटा, रेखा चौहान, किरण चौधरी,ज्योति आमेटा, राजेंद्र सोनी,भागीरथ माली, अविनाश पाराशर सहित अधिवक्तागण मौजूद थे।
आगूंचा श्री राणकेश्वर महादेव मंदिर में अधिवक्ताओं ने किया रुद्राभिषेक।
Leave a comment
Leave a comment