बावलो का खेड़ा शिव मंदिर में शिव भक्तों ने किया सहस्त्र धारा का आयोजन।
===
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) हुरड़ा के बावलों का खेड़ा गाँव स्थित चारभुजानाथ मंदिर के प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में रविवार को शिव भक्तों ने सहस्त्रधारा कार्यक्रम के अंतर्गत शिव परिवार के जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की गई। शिव भक्त सोहन मेवाडा, कृष्णगोपाल, सत्यनारायण , अशोक कुमार मेवाड़ा के द्वारा करवाया गया। इस अवसर पर आचार्य पंडित रामधन शर्मा बिजयनगर द्वारा विधि विधान के साथ शिव परिवार की पूजा व जलाभिषेक कार्य संपन्न कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने बताया कि शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से वृष्टि होती है और भगवान प्रसन्न होकर भक्त की मनोकामना पूर्ण करते है। इसी के साथ गर्ग ने बताया कि शिव अर्चन से व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा रुद्राभिषेक करने से अकाल मृत्यु का शमन होता है और भक्तों को कष्टों से मुक्ति मिलती है।कार्यक्रम में समाज सेवी ओमप्रकाश दायमा, समाजसेवी रघुवीर सिंह भाटी, रंजीतसिंह चौधरी, कपिल पाराशर, दुर्गा सिंह पंवार, ओमप्रकाश ,रामप्रसाद,दिनेश, रघुनाथ,महावीर मेवाडा सहित शिव भक्तजनों ने रुद्राभिषेक कर विश्व कल्याण हेतु भगवान शिव से प्रार्थना की।
बावलो का खेड़ा शिव मंदिर में शिव भक्तों ने किया सहस्त्र धारा का आयोजन। ===
Leave a comment
Leave a comment