गंगापुर में खुलेगा जनता क्लीनिक, (ब्लॉक हेल्थ यूनिट में होगी 100 से अधिक जांचे) सेटेलाइट अस्पताल में नए पद होंगे सृजित, सीएमएचओ गोस्वामी ने किया निरीक्षण
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सीएमएचओ भीलवाड़ा डॉ सीपी गोस्वामी ने गंगापुर पहुंचकर सीएचसी का निरीक्षण करने के बाद बताया कि गंगापुर सीएचसी जल्द ही सेटेलाइट अस्पताल में क्रमोन्नत होकर नए पद सृजित करने की तैयारी अंतिम चरण है। गंगापुर शहर को जनता क्लीनिक की सौगात इसी माह में दी जा रही है जिस पर मामूली दवाइयों के लिए अस्पताल के चक्कर नही काटना पड़ेंगे। इसके लिए नए पद सृजित कर दिए गए है। एक सप्ताह के बाद से ही अस्पताल परिसर में ब्लॉक हेल्थ यूनिट शुरू हो जायेगी। केंद्र सरकार की योजना के तहत 70 लाख रुपए की लागत से भवन निर्माण हो चुका है जिसमें नव पद सर्जन कर दिए जाने पर अब 100 जांचों का लाभ मरीजों को मिलना शुरू हो जायेगा। ट्रॉमा सेंटर भवन सुपुर्दगी की कार्रवाई जल्द कर मौसमी बीमारियों संबंधित एक वार्ड नव निर्मित भवन में चालू करने के सीएचसी इंचार्ज डॉ श्याम स्वरूप शर्मा को निर्देश दिए गए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं के बारे में उन्होंने विभागीय योजनाओं के तहत चिकित्सको की नियुक्ति के आदेश दिए।सीएचसी निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने अस्पताल परिसर में साफ सफाई, विद्युत रोशनी बेहतर करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूनास के निर्माण भवन का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश सिविल विंग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को दिए। इस दौरान ब्लॉक सी एम ओ डॉ विपिन शर्मा, वरिष्ठ लेब टेकनीशियन हरिवल्लभा शर्मा भी मौजूद थे।