गंगापुर में स्वर्गीय संजय समदानी की स्मृति में 135 यूनिट हुआ रक्तदान
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर द्वारा स्वर्गीय संजय समदानी की पुण्य स्मृति में समदानी परिवार के सहयोग से रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया! मीडिया प्रभारी दिनेश कुमार श्रोत्रिय ने बताया कि शिविर में 12 महिलाओं सहित 135 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदाताओ को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रक्त का संग्रह पैसिफिक चिकित्सालय उदयपुर व अरिहंत हॉस्पिटल भीलवाड़ा की टीम द्वारा किया गया! इससे पूर्व शिविर का शुभारंभ शाखा अध्यक्ष भेरूलाल सुराणा , पूर्व अध्यक्ष चमन जैन शिविर प्रभारी तुषार अग्रवाल ,प्रकल्प प्रभारी राजेश समदानी ,समदानी परिवार के शांतिलाल समदानी , श्याम समदानी , पवन समदानी , नवनीत समदानी , निशा समदानी ने मां भारती, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद , शंभुलाल समदानी व संजय समदानी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम गायन के साथ किया गया। इस रक्तदान शिविर के दौरान रीजनल महासचिव संदीप बाल्दी , शाखा सचिव अखिलेश अग्रवाल ,वित्त सचिव तुषार अग्रवाल ,शाखा संरक्षक प्रहलाद सोमानी , सुरेश सिंघवी , प्रकल्प प्रभारी पवन लोहियां ,गिरिराज सोमानी, पवन रुइया ,चैनसुख जीनगर ,रामनारायण वैष्णव ,निखिल शर्मा,राजकुमार वैष्णव ,राकेश जागेटिया राजेश रांका भावेश न्याति कुलदीप बुलिया ,,महिला सदस्या दया सैनी अरुणा श्रोत्रिय सुनीता सुराणा ,सुशीला वैष्णव सीमा समदानी ,रीना समदानी ,अनिता मुंदड़ा ,सुधा रांका , निर्मल समदानी , हंसा मुंद्रा ,व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय रुइया , ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल आदि मौजूद रहे।