गंगापुर में पूर्व सांसद स्व .उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहकर मंत्री बने और भीलवाड़ा संसदीय सीट से सांसद निर्वाचित हुए स्व. रामपाल उपाध्याय की 23 वीं पुण्यतिथि गंगापुर में मनाई गई। इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय में सैकड़ों लोगों ने प्रेरणा स्थल पर दीप प्रज्ज्वलित करके पुष्पांजलि अर्पित की गई। सर्वप्रथम रामपाल उपाध्याय स्मृति संस्थान के अध्यक्ष नारायण उपाध्याय ,उपाध्यक्ष ज्योति उपाध्याय ने सपरिवार श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र सहित भीलवाड़ा जिले के सैकड़ों कांग्रेस जनों ने शिरकत की। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामलाल जाट, पूर्व विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी,हगामी लाल मेवाड़ा, पीसीसी मेंबर चेतनप्रकाश डीडवानिया नगरपालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली, राजेंद्र त्रिवेदी ,वरिष्ठ एडवोकेट कैलाश महता,पर्वत सिंह चुंडावत ,जीएस एस अध्यक्ष अरविंद चौधरी सहित अनेक लोग पहुंचे और स्व.उपाध्याय को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।